शहडोल में गीता जयंती के मौके पर बुधवार को मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक मनीषा सिंह ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश भर में गीता जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें आचार्यों की ओर से गीता का पाठ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हर वर्ग के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है और विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। गीता जयंती के अवसर पर जन कल्याण पर्व 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक और 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के पात्र हिग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही गांवों को चिन्हित कर शिविर लगाए जाएंगे जिसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। योजनाओं का दिलाया जा रहा है लाभ विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आज लाडली बहना योजना और सामाजिक पेंशन योजना के तहत हितग्राहियों को वर्चुअल रूप से राशि का अंतरण किया गया। लाडली बहना योजना के तहत दी जा रही राशि से महिलाएं सशक्त हो रही हैं। विद्यार्थियों के लिए योजनाएं संचालित कर पुस्तके, स्कॉलरशिप, साइकिल ड्रेस का भी वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष हीरावती कोल, उपाध्यक्ष शक्ति सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनमानस उपस्थित थे।


