शहरवासी बोले- जर्जर हो चुके फुटब्रिज को हटाया जाना चाहिए क्योंकि यह स​ुविधा से ज्यादा दुविधा का कारण बन रहा

भास्कर न्यूज | अमृतसर रेलवे स्टेशन के जीटी रोड साइड एंट्री गेट पर जाम लगना आम बात है। इससे समस्या यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट के पास उतरता फुटब्रिज काफी जगह घेर रहा है, जिस कारण आगे बीआरटीएस लेन शुरू होने से लोग लंबे जाम में फंस रहे हैं। शहरवासियों ने फुटब्रिज के कारण सिकुड़ रहे रोड को खुला करने की मांग उठाई है। बता दें कि एंट्री गेट के बाहर दोनों साइड 10-10 फीट चौड़ा फुटब्रिज लगाया गया है। वहीं, इससे पहले इस विशाल जीटी रोड पर रेलवे स्टेशन की दीवार के साथ खोखे लगाए गए हैं, जो तकरीबन 10 फीट जगह घेरे हुए है। फुटब्रिज 10 फीट चौड़ा है, जो तकरीबन 100 फीट लंबा भी है। जिसके खत्म होने के साथ ही बीआरटीएस की लेन शुरू हो जाती है। यह लेन जीटी रोड के सेंटर से दोनों साइड 15 फीट जगह घेरती है। जिस कारण जीटी रोड सिकुड़ गया है जिसके चलते लोगों को वहां से निकलने में परेशानी आती है। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि एंट्री गेट पर खोखे रेलवे ने अलॉट नहीं किए हैं। वहीं, जब नगर निगम के एस्टेट अफसर धरमिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निगम चुनाव के कारण बिजी है, खोखे के बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते। शहरवासी अमरीक सिंह, नरेश कुमार, सुखविंदर सिंह ने बताया कि इस जगह से खोखे और फुटब्रिज को हटाया जाना चाहिए, क्योंकि फुटब्रिज का इस्तेमाल ना मात्र लोग ही करते हैं। वहीं, वर्षों पुराना फुटब्रिज जो पहले बस स्टैंड पर स्थापित था, वहां एलिवेटेड रोड बनने पर उसे यहां स्टेशन के एंट्री गेट पर शिफ्ट किया गया है जो अभी जर्जर हो गया है। जिसे यहां से हटाना अभी समय की मांग है। फुटब्रिज को हटाने से रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर लोगों को काफी जगह मिलेगी। लोगों का कहना है कि जर्जर हो चुका फुटब्रिज कभी भी हादसे का कारण बन सकता है, इसे हटाया जाना चा​हिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *