राजधानी रांची के करीब पांच लाख आबादी को पीने का पानी नहीं मिलेगा। रूक्का से जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति होती है उन क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रहेगी। क्योंकि, रूक्का स्थित पुराने फिल्ट्रेशन प्लांट के संप की साफ-सफाई आैर पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत का काम होना है। पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। लेकिन मरम्मत का काम देर रात तक चलने की संभावना है। ऐसे में रात्रि में जलापूर्ति संभव नहीं होगी तो 26 अप्रैल को जलापूर्ति की जाएगी। जलापूर्ति बंद होने से बूटी मोड़, बीआईटी मेसरा, कोकर, नामकुम, कांटाटोली, चुटिया, डोरंडा, मेन रोड, रातू रोड सहित अन्य क्षेत्रों की बड़ी आबादी को पानी नहीं मिलेगा। शुक्रवार को लोगों को जार का पानी खरीदना पड़ेगा। निगम ने टैंकर के से जलापूर्ति की तैयारी की है। इन स्थानों पर पाइपलाइन में लीकेज की होगी मरम्मत रुक्का से बूटी और अन्य लाइन में पिछले कई दिनों से लीकेज है। जुमार पुल, श्रीराम अॉटोमोबाइल मेसरा, रुक्का मोड़ रहमान हॉस्पिटल, हुटुप और अल्पाइन फैक्ट्री हुटुप पर पास पाइपलाइन में लीकेज होने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।