चूरू | युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह को चूरू शहर में आमजन की समस्याओं को लेकर सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा। खान ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर नगर परिषद की खाली जमीन है, उस पर आमजन के लिए शौचालय बनाया जाए। वार्ड नं 46, 37,30, 3 और पुरानी सड़क पर हो रहे गंदे पानी का भराव आमजन के लिए बीमारी का घर बना हुआ है। सीवरेज कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़कों की वापस मरम्मत करवाने एवं नियमित सफाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो परिषद का घेराव किया जाएगा।


