शहर के गड्ढे पाटने महापौर के साथ निकला निगम अमला:गड्ढों में डाले गए GSB मटेरियल, बोली-बारिश के बाद होगा सड़कों का डामरीकरण

अंबिकापुर में बारिश के दौरान शहर में गड्ढों एवं जलभराव की स्थिति को लेकर भगवान से सेटिंग नहीं हो पाने का बयान देने वाली महापौर मंजूषा भगत गुरुवार को अपने निगम के अमले के साथ सड़कों पर उतरीं। अंबिकापुर के प्रमुख सड़कों के गड्ढों को जीएसबी मटेरियल डालकर भरा जा रहा है। महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि यह तत्कालीन व्यवस्था है। बारिश समाप्त होने के बाद शहर के सड़काें का डामरीकरण किया जाएगा। अंबिकापुर शहर के सड़कों की स्थिति बारिश के पूर्व ही खराब हो चुकी थी। बारिश पूर्व गड्ढों को जीएसबी मटेरियल डालकर कुछ स्तर कर सुधार किया गया था, जो बारिश में धुल गई। अंबिकापुर के देवीगंज रोड, सदर रोड, ब्रम्ह रोड सहित शहर की अधिकांश सड़कें जो पुरानी हो चुकी हैं, उनमें गड्ढों के कारण चलना भी मुश्किल हो गया था। इन सड़कों में गड्ढे भरने का काम आज से शुरू कर दिया गया है। मुख्य सड़काें में भरे गए गड्ढे
महापौर मंजूषा भगत, निगम के लोक निर्माण प्रभारी मनीष सिंह सहित अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में गुरुवार को शहर के देवीगंज रोड़ से गड्ढे पाटने का काम शुरू किया गया। अंबिकापुर में बारिश पिछले तीन दिनों से रुकी हुई है। बारिश थमने के बाद सड़कों में गड्ढों को पाटने का काम शुरू कर दिया गया है। निगम द्वारा छोटे-बड़े सभी गड्ढों में जीएसबी मटेरियल डाला जा रहा है। हालांकि यह टिकाऊ नहीं है। तेज बारिश के बाद यह फिर से धुल जाएगी, लेकिन इससे काफी राहत मिलने की उम्मीद है। महापौर बोली- बारिश को बाद होगा डामरीकरण
महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि यह कुछ दिनों के लिए लोगों को राहत देने की वैकल्पिक व्यवस्था है। शहर की प्रमुख सड़कों का डामरीकरण बारिश समाप्त होने के बाद किया जाएगा। बारिश में डामरीकरण नहीं किया जा सकता, इस कारण 15 अक्टूबर के बाद डामरीकरण का काम होगा। शहर के पहुंच मार्गों का काम भी होगा शुरू
महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि शहर के सभी प्रमुख पहुंच मार्गों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इनका कार्य भी बारिश समाप्त होने के बाद शुरू हो जाएगा। इसके लिए इस्टीमेट बना लिया गया है एवं स्वीकृति भी ले ली गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *