जोधपुर में अब कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की ओर से शहर के अलग-अलग हिस्सों में कानून व्यवस्था के हिसाब से नजर रखने के उद्देश्य से कैमरे लगाए गए थे। इन कैमरों के माध्यम से शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है। वर्तमान में इन कैमरों को नए साल के मौके पर मेंटेनेंस की जा रही है। यहां पर ठेका कंपनी के प्रतिनिधि टीम के साथ अलग-अलग जगह पर इन कैमरों की मेंटेनेंस कर रहे हैं इसके साथ ही इनका व्यू भी सेट कर रहे हैं। नए साल को लेकर सुरक्षा की तैयारियां कैमरा कंपनी से जुड़े ललित जनागल ने बताया कि शहर भर में अभय कमांड सेंटर से 800 से अधिक कैमरे जुड़े हुए हैं। इस कैमरों में व्यू सेट किया जा रहा है। कैमरों पर लगी धूल, मिट्टी को हटाया जा रहा है। जिससे कि व्यू साफ दिखाई दे। उन्होंने बताया कि हाई क्वालिटी के इन कैमरा की रेंज भी करीब 500 मीटर तक होती है जिसमें 500 मीटर की दूरी तक का व्यू साफ तरीके से देखा जा सकता है इन्हीं कैमरा की मदद से जोधपुर की पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखती है।