रांची में लगातार जोरदार बारिश हो रही है। बारिश इतनी मुसलाधार है कि शहर के कई मुहल्ले जलमग्न हो जा रहे हैं। सड़क और तालाब का फर्क खत्म हो जा रहा है। इसी बीच ऐसे कई खतरनाक खुले नाले भी हैं जिसमें एकबार कोई गिर जाए, तो वापस आना मुश्किल है। पहले भी इन खुले नालों में कई लोग व बच्चे बह कर जान गवां चुके है। इसके बाद भी इन खतरनाक नालों के मुहानों को ढकने या फिर खतरनाक स्थिति बताने के लिए नगर निगम की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। हालांकि नगर निगम की ओर से शहर के 20 नालों को खतरनाक करार दिया गया है। सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया है कि चिह्नित नालों की घेराबंदी करें और साइन बोर्ड लगाएं। लेकिन आज तक न तो यहां चेतावनी भरे बोर्ड ही लगे हैं, न ही नालों को ढंकने का उपाय किया गया है। पार्षदों के नहीं रहने से समस्या देखनेवाला कोई नहीं राज्य के 13 नगर निकायों में वर्ष 2020 से ही चुनाव लंबित हैं। चुनाव नहीं होने व पार्षदों के नहीं रहने से मुहल्लों में होने वाले आम समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। यही कारण है कि मुहल्लों में नालियां खुली हैं। बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। 6 साल पहले हिंदपीढ़ी की फलक बह गई थी नाले में छह साल पहले हिंदपीढ़ी में लगातार हो रही बारिश के दौरान ही एक बच्ची नाली में बह गई थी। पांच साल की मासूम बच्ची फलक की मौत हो गई थी। उसका शव बहकर छह किमी दूर चुटिया स्थित स्वर्णरेखा घाट पर मिला था। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। शहर के खतरनाक नालों को ढकने व सुरक्षा के उपाय करने का निर्देश अधिकारियों ने दिया था। कहा गया था कि खतरनाक नाले शहर में बह रहे हैं उसका सर्वे कराकर उसे भी ढंकने का काम करें। लेकिन उक्त घटना के बाद स्थिति जस की तस फिर बनी हुई है। ये हैं शहर के खुले खतरनाक नाले हातमा सरई टांड़ स्थित नाला, वार्ड नंबर-2 में श्याम नगर में नाला, सरना टोली रजिस्ट्री ऑफिस के पास का नाला, दिव्यायन मोड़ से कुसुम विहार रोड नंबर नौ तक का नाला, खोरहा टोली पुल पर नाला, जोड़ा तालाब रोड का नाला, हनुमान नगर डिस्टिलरी पुल पर नाला, फ्रेंडस कॉलोनी का नाला, पुरुलिया रोड संत अन्ना स्कूल मोड़ से न्यू बड़ी टोली मोड़ तक का नाला, लाइन टैंक तालाब के पास का नाला, धोबीघाट वर्धमान कंपाउंड का नाला, नसीरुद्दीन कॉलोनी नेजाम नगर का नाला, गुलमोहर स्ट्रीट से सेंट्रल स्ट्रीट तक का नाला, शिवाजी लेन का नाला व पंचशील नगर व सेक्टर टू गोल चक्कर का नाला। सेवा सदन रोड स्थित 5-6 फीट गहरा नाला। रांची रेलवे स्टेशन रोड पर खुला पड़ा है नाला।