राजनांदगांव| शहर में अब दो सीएसपी होंगे। इनकी पोस्टिंग भी कर दी गई है। इनके बीच थानों का बंटवारा भी मानिटरिंग के लिए किया गया है। अब तक शहर में सिर्फ एक सीएसपी का पद था। जिनके पास शहरी क्षेत्र के सभी थानों के मानिटरिंग की जिम्मेदारी थी। इससे काम-काज में कसावट आएगी। अब तक सीएसपी का पद पुष्पेंद्र नायक संभाल रहे थे। हाल ही में आईपीएस वैशाली जैन को भी सीएसपी के रुप में पदस्थ किया गया है। सीएसपी वैशाली जैन के पास थाना बसंतपुर, सोमनी, पुलिस चौकी सुरगी और साइबर सेल की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं सीएसपी पुष्पेंद्र नायक को थाना कोतवाली, लालबाग, चिखली चौकी, चौकी तुमड़ीबोड़ व चौकी सुकुलदैहान की जिम्मेदारी दी गई है।