शहाबुद्दीन शेख स्मृति में ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता हुई। इसमें उनकी धर्मपत्नी, बेटी, नतिनी, नाती सहित कुल 32 प्रतिभागी अंत तक जुड़े रहे। इसमें से 19 प्रतिभागी व 4 निर्णायक मंडल के सदस्य रहे। बाकी लोग आते-जाते रहे। डाॅ. शेख के 71वें जन्म दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में डाॅ. सीमा वर्मा, लखनऊ विजेता रही। दूसरे स्थान पर हरेराम वाजपेयी और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से पुष्पा श्रीवास्तव शैली और डाॅ. कृष्णा मणिश्री रही। सभी प्रतिभागियों ने रचनाएं सुनाईं।