भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों, माता गुजरी, पांच में से तीन प्यारे और अन्य सिंह/सिंहनियों की लासानी शहादत का पखवाड़ा 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 29 तक जारी रहेगा। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने समूची सिख कौम से अपील की है कि इस दौरान लंगरों में मिष्ठान तैयार करने और परोसने से गुरेज किया जाए। साथ ही उन्होंने मुख्य शहीदी वाले दिन 23 और 28 दिसंबर की सुबह 10 बजे 10-10 मिनट मूल मंत्र और गुरु मंत्र का जाप कर शहीदों को नमन करें। सोशल मीडिया पर जारी अपील में सिंह साहिब ने कहा है कि 23 दिसंबर को बड़े साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह और 3 में से तीन प्यारों की शहादत हुई थी। इसी तरह से 28 को माता गुजरी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहीदी हुई थी।