लुधियाना| सारथी वेलफेयर सोसायटी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विजय नगर द्वारा केदारनाथ सूद धर्मशाला में 11वां रक्तदान शिविर लगाया गया। यह अमर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत को समर्पित रहा। 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया, जिसमें 8 महिलाएं व 17 नए रक्तदानी शामिल रहे। मेयर इंदरजीत कौर, पार्षद निधि गुप्ता व इंद्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्था अध्यक्ष सिद्धार्थ जिंदल ने बताया कि संगठन मुफ्त चिकित्सा शिविर, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, गरीब बच्चों की शिक्षा व मोतियाबिंद ऑपरेशन जैसी सेवाएं भी देता है। इस अवसर पर कीर्ति ग्रोवर, साहिबा कटारिया, हरिओम जिंदल, यशपाल गर्ग, मनीष गर्ग, कार्तिक, राम यत्न, सनी सिंगला, आशु सिंगला, तरुण कुमार, पारस मेहता आदि उपस्थित रहे।