भास्कर न्यूज | हसौद नक्सली हमले में शहीद जवान कमलेश साहू के प्रथम पुण्यतिथि पर दो दिवसीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। 13 दिसंबर 2023 को नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र स्थित अमदाई घाटी में हुए नक्सली हमले में विस्फोट के दौरान आरक्षक कमलेश साहू शहीद हो गए थे। शुक्रवार को उनकी प्रथम पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उनके गृह निवास ग्राम अमदाई में बिजली ऑफिस के पास स्थित पर 13 दिसंबर से दो दिवसीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 13 दिसंबर को रामायण पाठ, भजन और कीर्तन का आयोजन हुआ। स्थानीय भजन मंडलियों और रामायण मंडलियों के माध्यम से शहीद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। दूसरा दिन 14 दिसंबर की सुबह शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दोपहर 3 बजे से चौका आरती का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कमलेश साहू का जन्म 7 अक्टूबर 1993 को छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के अमदाई में हुआ था। वे अपने माता-पिता के बड़े पुत्र थे। बचपन से ही कमलेश में सेवा और कर्तव्य के प्रति गहरी निष्ठा थी। बड़े होकर उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा की राह चुनी। पुलिस बल में रहते हुए वे नक्सल विरोधी अभियानों का हिस्सा बने और अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।