हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शहीद आशीष की बहन आराधना की शादी में भाई का फर्ज सेना के जवानों ने निभाया। शहीद की बहन की शादी की रस्में पूरी करने के लिए सेना के जवान अरुणाचल प्रदेश से सिरमौर के आंज-भोज गांव पहुंचे और इन जवानों ने भाई का फर्ज निभाया। भावुक कर देने वाली शादी से जुड़े वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा सकते हैं कि सेना के जवान किस तरह शहीद की बहन को भाई कमी कमी महसूस नहीं होने दे रहे। जवान वर्दी में आशीष की बहन को चुनरी के नीचे वरमाला के लिए स्टेज तक लाए। इस दौरान आराधना और शादी में पहुंचे सभी रिश्तेदार भावुक हो गए। यह विवाह समारोह बीते गुरुवार को संपन्न हुआ है। बीते साल भाई की शहादत सिरमौर जिले के आशीष कुमार 19 ग्रेनेडियर बटालियन के तहत अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे। वह, बीते साल 27 अगस्त को ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते वक्त बलिदानी हो गए थे। सैनिकों ने 3 लाख शगुन दिया शादी में आए रेजिमेंट के जवानों और भूतपूर्व सैनिकों ने आराधना को बैंक में 3 लाख रुपए की एफडी शगुन के तौर पर दी। उन्होंने आराधना को शादी का गिफ्ट भी दिया। ये भूतपूर्व सैनिक भी मौजूद रहे आशीष की रेजिमेंट के जवानों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर करनैल सिंह, उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश चौहान, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सलाहकार हाकम सिंह व सुरेश कुमार देवा और नेत्र सिंह, मामराज सिंह पृथ्वी सिंह, दिनेश कुमार, नेत्र सिंह, नरेंद्र ठुंडू, देवेंद्र नेगी, सोहन सिंह भी उपस्थित रहे।