भिंभौरी| दंतेवाड़ा नक्सली हमले में वर्ष 2007 में शहीद हुए मुकेश वर्मा की जयंती पर शनिवार को ग्राम कोहड़िया में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम कुर्मी भवन और स्कूल प्रांगण में हुआ। पौधारोपण कर गांव की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर शहीद मुकेश वर्मा के पिता पुनाराम वर्मा, पूरण साहू, ग्राम पंचायत कोहड़िया के उपसरपंच तुलसीराम नायक, विजय वर्मा, पूर्व माध्यमिक शाला कोहड़िया के प्रधान पाठक भूषण लाल सेन, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेश चंद्राकर, सभी शिक्षक, चंद्रशेखर नायक, तुलेंद्र साहू, किशन ठाकुर, अजय वर्मा और गांव के सभी लोग मौजूद रहे।