भास्कर न्यूज | अमृतसर प्रसिद्ध समाज सेवक और शहीद राम प्रकाश प्रभाकर की 33 वीं बरसी मनाने दुर्ग्याणा कमेटी और कार्यकारिणी सदस्य कादिया पहुंचे। कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना की अध्यक्षता में बस द्वारा कादियां पहुंचने पर सभी ने मिलकर प्रभाकर को श्रद्धा सुमन अर्पित की। ध्यानपुर पीठाधीश्वर महंत राम सुंदर दास महाराज के आशीर्वाद से शहीद श्रीराम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति द्वारा कराए शहीदी समागम दौरान भगवान वाल्मीकि तीर्थ गद्दी नशीन महंत मलकीत नाथ, डॉ. स्वामी रामेश्वरानंद हरि, महामंडलेश्वर 1008 पूजनीय केशव दास महाराज, महामंडलेश्वर 1008 रमेश दास महाराज दातारपुर मुख्य रूप से शामिल हुए। समिति की ओर से सबसे पहले शहीदी समागम पर आए लोगों का स्वागत किया। इसी दौरान दुर्ग्याणा कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते कहा कि आतंकवाद के दौर में प्रभाकर जी का काफी योगदान रहा। उन्होंने समाज सेवा में भी प्रभाकर जी की उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर संजीव खन्ना, धर्मवीर, माधव लाल, सोमदेव शर्मा, विक्की खन्ना, इवान कपूर, जिया लाल खन्ना, हरीश बोहरा, पिंकराज, सुमित शर्मा, शिवम, रोहित खन्ना समेत कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।