शाकिब ने रिटायरमेंट वापस लिया:कहा-घरेलू सीरीज खेलकर एक साथ अलविदा कहूंगा;जानबूझकर अवैध एक्शन के साथ गेंदबाजी की थी

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मोईन अली के पॉडकास्ट बियर्ड बिफोर विकेट में साफ कहा है कि उन्होंने अभी तक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और T20I) से आधिकारिक संन्यास नहीं लिया है। यह पहला मौका है जब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की। शाकिब ने कहा,’मैं अभी सभी फॉर्मेट से रिटायर नहीं हुआ हूं। मेरा प्लान है कि बांग्लादेश लौटकर एक पूरी घरेलू सीरीज (T20I, वनडे और टेस्ट) खेलूं और उसके बाद तीनों फॉर्मेट से एक साथ संन्यास ले लूं। सीरीज T20I से शुरू हो या टेस्ट से, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं बस एक पूरी सीरीज खेलकर फैंस को अलविदा कहना चाहता हूं।’ बांग्लादेश लौटने की उम्मीद
मई 2024 से शाकिब बांग्लादेश नहीं लौटे हैं। 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे। वे आवामी लीग से सांसद थे और एक कथित हत्या के मामले में उनका नाम आया था। उस समय वे देश में मौजूद नहीं थे। फिर भी उन्होंने पाकिस्तान और भारत में टेस्ट सीरीज खेली। भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट (सितंबर 2024) अभी तक उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है। बांग्लादेश लौटने के सवाल पर शाकिब ने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं लौटूंगा। इसी वजह से मैं अभी अलग-अलग T20 लीग्स में खेल रहा हूं। मुझे यकीन है कि ऐसा होगा।”उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू सीरीज में परिणाम का कोई दबाव नहीं होगा। वे सिर्फ उन फैंस को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने सालों तक उनका साथ दिया। खिलाड़ी को अपने वादे पर कायम रहना चाहिए। मैं अच्छा खेलूं या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं बस घरेलू मैदान पर खेलकर फैंस को कुछ वापस देना चाहता हूं।’ पिछले साल भारत दौरे पर संन्यास से किया था ऐलान
शाकिब ने पिछले साल 27 सितंबर से 1 नवंबर के बीच बांग्लादेश और भारत के बीच कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले टेस्ट और टी-20 से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप टी-20 में जो मैच मैंने खेला था उसे भी अब मेरा अंतिम मैच ही समझा जाए। वहीं, उन्होंने कहा था कि 2025 की शुरुआत में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश के लिए उनकी आखिरी वनडे होगा। हालांकि, शाकिब अल हसन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं थे। टीम के ऐलान से पहले ही उनके गेंदबाजी एक्शन में गड़बड़ी पाए जाने के कारण उन्हें बड़े मैचों में गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था। ऐसे में 2023 वनडे वर्ल्ड कप में दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच को ही उनके वनडे मैच माना गया था। शाकिब अल हसन बोले- जानबूझकर अवैध एक्शन के साथ गेंदबाजी की
शाकिब ने बताया कि 2024 में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते समय जब उनका गेंदबाजी एक्शन रिपोर्ट हुआ और ECB ने उन्हें इंग्लैंड में गेंदबाजी से बैन कर दिया, तो उस वक्त वे जानबूझकर थोड़ा गलत एक्शन कर रहे थे क्योंकि वे बहुत थक चुके थे। उन्होंने कहा,’मैंने एक चार दिवसीय मैच में 70 से ज्यादा ओवर फेंके थे। पूरे करियर में मैंने किसी टेस्ट मैच में भी इतने ओवर नहीं डाले थे। पाकिस्तान में दो टेस्ट खेलने के तुरंत बाद मैं समरसेट के खिलाफ टॉन्टन में खेलने पहुंचा था। मैं पूरी तरह थक गया था। मुझे लगा था कि अंपायर पहले चेतावनी तो देंगे, लेकिन नियम के अनुसार उनके पास अधिकार था। मैंने कोई शिकायत नहीं की।”टेस्ट में फेल होने के बाद शाकिब ने अपना वीडियो देखा, गलती समझी और कुछ हफ्तों की प्रैक्टिस के बाद एक्शन ठीक कर लिया। सरे क्लब ने भी उनकी बहुत मदद की। उन्होंने कहा,’फिर मुझे लगा कि इसे ठीक करना तो बहुत आसान था।’

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *