शाजापुर शहर में गुरुवार को नगरपालिका की ओर से शहरी हाईवे के दोनों ओर अवैध रूप से लगाई गई गुमटियां, हाथ ठेले और अस्थाई दुकानों को हटाने के लिए व्यापारियों को अंतिम चेतावनी दी। नगरपालिका की टीम बार-बार शहरी हाईवे के दोनों ओर से हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दे रही है, लेकिन इसके बाद भी अवैध अतिक्रमण नहीं हट रहा। अब नगरपालिका अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगी। 100 से अधिक लोगों का अवैध कब्जा शहरी हाईवे के दोनों ओर 100 से अधिक व्यापारी अवैध कब्जा करके व्यवसाय कर रहे हैं। हाईवे पर यात्री बसों और अन्य वाहनों का आवागमन रहता है। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है। शहर में इसके पहले भी कई हादसे हो चुके हैं जिनमें 20 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद भी शहरी हाईवे के दोनों ओर अतिक्रमण है। नगरपालिका सीएमओ डॉ मधु सक्सेना ने बताया शहरी हाईवे के दोनों ओर दुकानदार अवैध कब्जा कर व्यवसाय कर रहे हैं, इन्हें यहां से हटने की चेतावनी दी गई है। नगरपालिका जल्द ही अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू करेगी।