शाजापुर में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर स्थानीय आजाद चौक में पुलिस बैंड व एमजी कान्वेन्ट के बच्चो द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई। जिसने लोगों को शहीदों के बलिदान को याद दिलाया। 16 दिसम्बर 1971 को युद्व के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्वांजलि बैंड प्रदर्शन के माध्यम से दी गई। यह दिन 16 दिसंबर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया और माहौल को गर्व और उत्साह से भर दिया। इस प्रस्तुति ने विजय दिवस की भावना को और अधिक गहराई से उजागर किया और देश के प्रति सम्मान का संदेश दिया। इस दौरान कलेक्टर ऋजु बाफना, एसपी यशपालसिंह राजपूत, एसडीएम मनीषा वास्केल, प्रभारी एएसपी त्रिलोकसिंह पवांर, एसडीओपी गोपालसिंह चौहान मौजूद रहे। शाजापुर में RSS ने मनाया विजय दिवस शाजापुर में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तमाम शाखाओं पर स्वयंसेवकों ने विजय दिवस मनाते हुए दंड प्रहार किए। दरअसल, 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे। इस दौरान भारत के सामने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने आत्म समर्पण कर दिया था। भारत ने एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण किया था। भारत-पाक 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर 16 दिसंबर को शानदार जीत पर भारत में हर साल16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है। इसी विजय दिवस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रहार दिवस के रूप में मनाता है। सोमवार को 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर सुबह बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर स्वयंसेवकों ने अपनी क्षमता अनुसार दंड प्रहार किए। 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों के शौर्य साहस और बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।