भिवानी के धनाना गांव के पेंटर-मिस्त्री रिंकू मर्डर केस में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नया खुलासा किया है। हत्या की साजिश उस महिला के जिम ट्रेनर भाई ने रची थी, जिसके साथ रिंकू लिव इन रिलेशन में रहा। महिला पहले से ही शादीशुदा है और 2 बच्चों की मां है। महिला के मायके और ससुरालवाले दोनों ही इस रिश्ते से खफा था। महिला के भाई ने बहन के ससुरालवालों के साथ मिलकर ही रिंकू को ठिकाने लगाने की साजिश रची। महिला झज्जर के एक गांव की रहने वाली है और उसकी शादी भिवानी के गांव में हुई। यह गांव धनाना के पड़ोस में है। रिंकू ने काफी समय पहले महिला के घर पर काम किया था, इसी दौरान दोनों में संबंध बने। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों में मास्टरमाइंड राहुल है। पूछताछ में राहुल ने कहा कि रिंकू को बहन से दूर रहने को कहा था। अब बात इज्जत पर आ गई थी। इसी वजह से मारा। पुलिस का कहना है कि इस हत्या में अभी इस महिला की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। जांच चल रही है। अब सिलसिलेवार पढ़ें…कैसे दोनों करीब आए और नौबत मर्डर तक पहुंची महिला के घर पर काम करते वक्त करीबी बढ़ी
पुलिस जांच में सामने आया कि 30 वर्षीय रिंकू मिस्त्री व पेंटर का काम करता था। 3 साल पहले उसने पड़ोस के गांव में एक घर में काम किया। इसी दौरान वह दो बच्चों की मां 32 वर्षीय महिला के संपर्क में आया। दोनों में बातचीत शुरू हुई। बातचीत इतनी बढ़ी कि महिला अपना घर छोड़कर रिंकू के पास आ गई और उसके साथ रहने लगी। मायके व ससुराल वालों ने विरोध किया तो लौटी
ससुराल छोड़कर रिंकू के साथ रहने का खूब विरोध हुआ। ससुराल के अलावा मायके वाले भी विरोध में उतरे। पंचायतें तक हुई। कुछ महीने बाद महिला अपने घर लौट गई। इधर, रिंकू व महिला के मायके व ससुराल वालों के साथ झगड़ा हो गया। जिसका झज्जर कोर्ट में केस चल रहा था। कोर्ट की पेशी के दौरान मायके वालों की नजर में आया रिंकू
जब रिंकू पेशी पर झज्जर गया तो उसका महिला के परिवार वालों से आमना-सामना हो गया। इसके बाद झगड़े ने नया रूप ले लिया। इसी रंजिश में महिला के परिवार वालों ने हत्या का षड्यंत्र रचा। महिला के भाई राहुल ने अपने कुछ दोस्तों और भिवानी में बहन के ससुरालवालों को साजिश में शामिल किया। फोन करके घर से बुलाया
धनाना के संजय कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को शाम करीब 8 बजे उसका छोटा भाई रिंकू पड़ोसी सुनील के घर बैठा था। उसी दौरान रिंकू के मोबाइल पर विक्की नामक व्यक्ति की वॉट्सएप कॉल आई। विक्की ने रिंकू को घर से बाहर बुलाया। रिंकू ने मना कर दिया और अपने घर आ गया। 20 मिनट में लौटने की बात कहकर निकला
संजय ने बताया कि इसके बाद रात करीब सवा 9 बजे रिंकू के मोबाइल पर दोबारा कॉल आई। जिस पर रिंकू बात करते हुए घर से बाहर चला गया। पूछने पर रिंकू ने बताया कि 20 मिनट में वापस आ जाएगा। रात करीब 10 बजकर 23 मिनट पर पड़ोसी सुनील के मोबाइल पर कॉल आई। जिसमें बताया गया कि रिंकू का एक्सीडेंट हो गया है और वह बड़ेसरा मोड़ पर पड़ा है। पिटाई कर मार डाला, एक्सीडेंट बताया
संजय का कहना है कि आरोपियों ने रिंकू को घर से बुलाकर लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में पड़ोसी के फोन पर सूचना दी कि रिंकू का एक्सीडेंट हो गया। जब मौके पर पहुंचे तक खुलासा हुआ कि रिंकू की बुरी तरह से पिटाई गई है। रोहतक पीजीआई रेफर किया, जहां मौत हो गई
भाई संजय कुमार व पड़ोसी सुनील घायल रिंकू को भिवानी सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक में उपचार के दौरान रिंकू की मौत हो गई। इस संबंध में थाना सदर भिवानी में 6 दिसंबर को धारा 190, 191(2), 191(3), 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। इज्जत व दोस्ती में साथ दिया या पैसा लिया, जांच चल रही
महिला के भाई ने बाकी आरोपियों को कैसे साथ जोड़ा, अभी इसकी जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इज्जत व दोस्ती का हवाला दिया गया। अभी यह पता किया जा रहा है कि क्या इसमें पैसे का कुछ लेन-देन हुआ है। SP बोले-अवैध संबंधों के चलते हत्या हुई
भिवानी के SP सुमित कुमार ने मीडिया के सामने केस का खुलासा किया। उन्होंने बताया-शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन में रहने के चलते महिला के ससुराल पक्ष व मायका पक्ष के लोगों को यह बात नागवार गुजरी। जिसके चलते बीते 5 दिसंबर को रिंकू जब घर में खाना खा रहा था तो उसे कहीं जाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाया गया। जिसके बाद रिंकू घायल मिला। इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई थी। भिवानी की सीआईए-2 की टीम के प्रभारी विशेष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर जब इस मामले को इंवेस्टीगेट किया गया तो इस हत्या के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


