शादी का वादा कर मुकरा युवक, कॉलेज होस्टल में पंजाबी की प्रोफेसर ने दी जान

जीटी रोड स्थित कॉलेज के होस्टल में पंजाबी की प्रोफेसर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है। यह घटना 15 अप्रैल रात की है। हालांकि थाना कंटोनमेंट पुलिस ने इस मामले में बाप-बेटे सहित 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनकी पहचान जगजीत सिंह और उसके पिता अमरजीत सिंह निवासी गांव रसूलपुर के रूप में हुई है, जबकि एक अज्ञात युवक शामिल है। मृतका प्रोफेसर युवती की पहचान डेरा बाबा नानक के गांव तलवंडी हिंदुआ की रहने वाली सुखजीत कौर 32 के रूप में हुई है। सुखजीत ने फंदा लगाने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें आरोपियों का नाम देते हुए परेशान करने का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि जगजीत सिंह के साथ तकरीबन 8 महीने पहले उसकी दोस्ती हुई थी। जो रिलेशन में बदल गया। वह जगजीत से शादी करना चाहती थी, लेकिन जगजीत, उसके पिता और एक अज्ञात युवक ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। इस कारण वह आत्महत्या कर रही है। एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतका के पिता दीदार सिंह का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रहे हैं। बता दें कि अगस्त 2024 में सुखजीत कौर पंजाबी की प्रोफेसर लगी थी और वह अभी शादीशुदा नहीं थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *