पंजाब के अमृतसर में शनिवार (3 अक्टूबर) को क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा और लुधियाना के बिजनेसमैन लोविश ओबरॉय शादी के बंधन में बंधे। सुबह दूल्हा लोविश बग्गी पर सवार होकर बारात लेकर अमृतसर पहुंचा। इसके बाद दोनों ने वेरका बाइपास स्थित गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी टाहली साहिब में शादी की रस्में निभाईं। दोपहर करीब 2:05 बजे लावां फेरे शुरू हुए, जो कुछ देर बाद अरदास के साथ समाप्त हुए। फेरे के बाद दोनों ने गुरुद्वारे में पाठ भी सुना और फिर करीब 3 बजे दूल्हा-दुल्हन गुरुद्वारे से फेस्टिन रिसॉर्ट के लिए रवाना हुए। रिसॉर्ट में प्रवेश के समय रिबन कटाई की रस्म में कोमल की सहेलियों ने लोविश से पैसे भी मांगे, वहीं सालियों ने जूता चुराई की रस्म भी निभाई। कार्यक्रम में दुल्हन कोमल लाल लहंगे में नजर आईं। शादी समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान, नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका, योगेशपाल ढींगरा और पूर्व विधायक सुनील दत्ती जैसे दिग्गज शामिल हुए। सीएम भगवंत मान ने रिसॉर्ट में अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा से गले मिलकर मुलाकात की और कुछ समय तक कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके बाद वे रिसॉर्ट से रवाना हो गए। मीडिया से बातचीत में दुल्हन कोमल ने बताया कि वह अपने भाई अभिषेक को मिस कर रही हैं, जो कि 1 अक्टूबर को कानपुर प्रैक्टिस के लिए रवाना हो चुके हैं। कोमल और लोविश की शादी के PHOTOS.. अभिषेक की बहन की शादी के पल-पल अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…