सतना में एक शादी समारोह से मेहमान बनकर आए दो चोरों ने एक बाइक चुरा ली। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मैहर बाइपास स्थित एक मैरिज गार्डन में 7 दिसंबर की रात को हुई। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कामता टोला निवासी मोहम्मद जमशेद (42 वर्ष) अपनी बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएल 8653 से शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने अपनी बाइक पार्किंग में खड़ी की और कार्यक्रम में चले गए। देर रात जब वे घर जाने के लिए लौटे, तो उनकी बाइक पार्किंग से गायब मिली। काफी तलाश करने के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला, तो पीड़ित मोहम्मद जमशेद ने सोमवार शाम को कोलगवां थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मैरिज गार्डन की पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश रात करीब साढ़े 9 बजे बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के अनुसार, ये बदमाश मेहमानों की तरह बारात घर के अंदर घुसे, प्लेटों में खाना लिया और पार्किंग में ही खाना खाने के बाद बाइक लेकर फरार हो गए।


