शाहजहांपुर में आज पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 7 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। आश्रय स्थल का निरीक्षण डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस ने देर रात रोडवेज बस अड्डे पर बने 100 बेड के आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। वहां ठहरे अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। अधिकारियों ने हनुमतधाम पर बनाए गए दूसरे आश्रय स्थल का भी जायजा लिया। अभ्यर्थियों के लिए विशेष इंतजाम डीएम ने निर्देश दिए कि, परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचाने के लिए हनुमतधाम से ई-बसें चलाई जाएं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो और अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा चाक-चौबंद प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के साथ एक सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:45 बजे से पहले प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। सीसीटीवी और AI से निगरानी परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी और एआई युक्त कैमरे लगाए गए हैं। आयोग की विशेष टीम भी परीक्षा की निगरानी करेगी। अभ्यर्थियों की पूरी जांच और स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। ओवर रेटिंग पर होगी सख्त कार्रवाई डीएम ने होटल और धर्मशालाओं में ओवर रेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खाने-पीने की व्यवस्थाओं पर भी प्रशासन विशेष नजर रख रहा है ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।