शाहरुख खान ने ली शशि थरूर की फिरकी:नेशनल अवॉर्ड जीतने पर आसान भाषा में दी थी बधाई, एक्टर बोले- इससे ज्यादा भारी-भरकम मैं समझ नहीं पाता

शाहरुख खान को साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान के लिए उनके करियर का पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस उपलब्धि पर एक्टर को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच अपनी कॉम्प्लिकेटेड भाषा के लिए अलग पहचान रखने वाले पॉलिटिशियन शशि थरूर ने भी शाहरुख के लिए एक पोस्ट शेयर की थी। शशि थरूर की आसान भाषा में की गई पोस्ट पर शाहरुख ने उनकी फिरकी लेते हुए मजेदार जवाब दिया है। शशि थरूर ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट से लिखा था, ‘एक नेशनल ट्रेजर ने नेशनल अवॉर्ड जीता है। बधाई हो शाहरुख।’ इसके जवाब में शाहरुख ने भी बेहद कॉम्प्लिकेडेट भाषा का इस्तेमाल करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा है, ‘आसान तारीफ के लिए शुक्रिया मिस्टर थरूर। इससे ज्यादा भारीभरकम और लंबे चौड़े शब्दों में कहते तो मैं समझ नहीं पाता।’ बताते चलें कि शाहरुख खान के करियर का ये पहला नेशनल अवॉर्ड है। इसकी अनाउंसमेंट 1 अगस्त को नई दिल्ली में हुई है। शशि थरूर के अलावा ए.आर.रहमान, एटली, कमल हासन, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, जूही चावला समेत कई लोगों ने शाहरुख खान को बधाई दी है। फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली ने भी शाहरुख खान के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। इसके जवाब में शाहरुख ने एटली को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि उनके बिना ये अवॉर्ड हासिल करना मुमकिन नहीं था। नेशनल अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख की भावुक पोस्ट 1 अगस्त को नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होने के बाद शाहरुख ने एक वीडियो जारी की है। इसमें उन्होंने कहा, ‘नमस्कार और आदाब। मुझे यह कहने की जरूरत नहीं कि मैं इस समय कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से भरा हुआ हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है, जिसे मैं जीवनभर सराहूंगा जूरी, चेयरमैन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा।’ ‘मैं अपने निर्देशकों और लेखकों का भी दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, खासकर से 2023 के लिए। राजू सर (राजकुमार हिरानी), सिड (सिद्धार्थ आनंद) आपका धन्यवाद और खासतौर पर एटली सर और उनकी पूरी टीम का कि उन्होंने जवान में काम करने का मौका दिया। मुझ पर भरोसा किया कि मैं इसे निभा पाऊंगा और इस पुरस्कार के लायक बन पाऊंगा। एटली सर, जैसा कि आप हमेशा कहते हैं ‘मास…’ ‘शाहरुख खान ने आगे कहा, ‘मैं अपनी टीम और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो बिना थके मेरे साथ काम करते हैं। वो सनकीपन और बेसब्री को झेलते हैं और मुझे जैसा मैं हूं उससे काफी बेहतर दिखाते हैं। ये अवॉर्ड मुझे मिलने वाले प्यार के बिना पूरा नहीं हो पाता, तो शुक्रिया उन सभी चीजों के लिए जो आप करते हैं।’ ‘मेरी पत्नी और बच्चे, जो बीते कुछ सालों से मुझे इतना सारा प्यार और केयर दे रहे हैं कि जैसे मैं ही घर का बच्चा हूं। वो सभी मेरे लिए बेस्ट चाहते हैं। वो जानते हैं कि सिनेमा को लेकर मेरा जूनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वो ये सबकुछ मुस्कुराते हुए सहते हैं और मुझे वक्त देते हैं। तो इसके लिए बहुत शुक्रिया।’ शाहरुख खान ने ये भी कहा, ‘नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, ये इस बात का रिमाइंडर भी है कि जो मैं कर रहा हूं वो मायने रखता है। ये मुझे बताता है कि मुझे आगे बढ़ते रहना चाहिए, मेहनत करते रहनी चाहिए, चीजें बनाने रहना चाहिए और सिनेमा को परोसते रहना चाहिए। शोर से भरी दुनिया में खुद को सुने जाना बहुत बड़ी चीज है और मैं इस सम्मान का इस्तेमाल आगे बढ़ने के लिए करूंगा।’ ‘ये अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है, ये एक जिम्मेदारी है. स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी और सबके प्यार का मैं आभारी हूं। भारत सरकार का इस सम्मान के लिए बहुत शुक्रिया। अंत में मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि सभी चीयर्स के लिए, आंसुओं के लिए और अपने स्क्रॉलिंग को मुझे देखने के लिए रोकने के लिए शुक्रिया।’ ‘ये अवॉर्ड आपके लिए है, और हर अवॉर्ड है और हां, मैं अपनी बांहें फैलाकर अपना प्यार आपके लिए जताना चाहता हूं लेकिन फिलहाल मैं मजबूर हूं। पर कोई बात नहीं, पॉपकॉर्न तैयार रखें मैं थिएटर में वापस आऊंगा और जल्द ही स्क्रीन पर भी, तब तक एक हाथ से ही कर देता हूं- रेडी।’

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *