भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 या 5 अप्रैल दंतेवाड़ा आ सकते हैं। दौरे को लेकर अभी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है और उनके कार्यक्रम को लेकर प्रोटोकॉल भी जारी नहीं हुआ है, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। पूरे दंतेवाड़ा नगर में करीब 120 सीसी टीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। इसके अलावा उनके दौरे के दौरान विशेष ड्रोन भी उड़ाये जायेंगे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों को पुलिस के अफसर व जवान लाइव कंट्रोल रूम में बैठकर देखेंगे। पूरे नगर में करीब दो हजार जवानों की तैनाती की जा रही है चूंकि दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित इलाका है और अभी केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सलवाद के खात्मे का अभियान चलाया हुआ है। ऐसे में दंतेवाड़ा जिले के बार्डर को सील करने की जिम्मेदारी डीआरजी को दी गई है। डीआरजी के जवानों के अलावा अर्ध सैनिक बल के जवान जंगलों और नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किये जा रहे हैं ताकि नक्सली किसी भी प्रकार की कोई भी हिंसक वारदात को अंजाम न दे सकें। अमित शाह के दौरे को लेकर स्थानीय अफसर अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं लेकिन पूरे नगर में उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। सभा को करेंगे संबोधित 5 हजार लोग होंगे शामिल अमित शाह दंतेवाड़ा में एक सभा को भी संबोधित करेंगे सभा के लिए हाई स्कूल मैदान को चुना गया है सभा स्थल पर एक विशाल डोम बनाया जा रहा है। इस डोम में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। डोम के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और सभा में शामिल होने वाले लोगों की जांच भी की जायेगी। इसके अलावा डोम के अंदर भारी संख्या में कैमरे लगाये गये हैं ताकि डोम के अंदर की हलचल पर भी नजर रखी जा सके।