राजगढ़ | नगर के शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में नियमित सफाई नहीं होने से कचरे का अंबार लगा हुआ है। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सफाई अभियान को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। जिसके चलते जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। स्कूल परिसर में सफाई को लेकर स्कूल प्रबंधक भी कोई कदम नहीं उठा रहा है। स्कूल परिसर में शिक्षकों के पुराने क्वाटर बने हुए हैं। इसके बावजूद स्वच्छता को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।