भास्कर न्यूज | जालंधर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) 29 को बहुजम समाज पार्टी 19 वार्डों में ही चुनाव लड़ेगी। नामांकन के आखिरी दिन दोनों पार्टियों की तरफ से केवल इतने ही उम्मीदवारों को दोनों पार्टियां मैदान में उतार सकीं हैं। किसी समय पंजाब की एक मजबूत पार्टी रही अकाली दल को 56 चेहरे न मिलने से झटका तो लगा है। जिस तरह से पार्टी का ग्राफ नीचे गिरा है, उसको देखकर अब पार्टी के साथ कोई जुड़ नहीं रहा। वीरवार को चुने गए उम्मीदवारों को कुलवंत सिंह मन्नण ने टिकट बांटी और बाद में उन्होंने नामांकन दाखिल किए।