शिकायतकर्ता को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया और दो जेईयों को आरोपी बना चीफ को भेजी फाइल

भास्कर न्यूज | अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सामने स्थित ‘अपनी रसोई’ रेस्टोरेंट में पावरकॉम के जेई द्वारा दो साथियों के साथ शराब पीने के मामले की अधूरी जांच रिपोर्ट 12 दिन बाद चीफ इंजीनियर देसराज बांगड़ के पास पहुंची। रिपोर्ट आधी अधूरी होने के कारण चीफ इंजीनियर ने जांच अधिकारी को रिपोर्ट वापस भेज दी है। वहीं दूसरी तरफ जिस रेस्टोरेंट मालिक ने सीएमडी और चीफ इंजी को लिखित शिकायत की थी, जांच अधिकारी ने उसे बुलाकर कुछ भी पूछना मुनासिब नहीं समझा। जहां तक की जांच अधिकारी ने अपने निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों को बचाने के लिए खानापूर्ति के लिए सिर्फ दो जेईयों के नाम लिखकर रिपोर्ट भेज दी। वहीं सूत्रों के पता चला है कि बिना सिर पैर के रिपोर्ट को चीफ इंजीनियर ने पढ़कर जांच अधिकारी को वापस भेज दी है और सोमवार तक नई रिपोर्ट सबमिट करने के आदेश दिए है जिसमें हरेक पक्ष से पूछताछ की हो। वहीं रेस्टोरेंट मालिक मुनीश शर्मा ने पावरकॉम के सीएमडी और चीफ इंजी को भेजी तीन पेज की शिकायत में एसडीओ समेत तीन जेई के नाम समेत अन्य कर्मचारियों पर भी 6 महीनों से तंग करने के आरोप लगाए हैं। वहीं रेस्टोरेंट मालिक द्व्रारा पावरकॉम सीएमडी को भेजी शिकायत भी चीफ आफिस पहुंच गई है। सीएमडी ने इसकी जांच जल्द करके भेजने को लिखा। वहीं मुनीश का कहना है कि शिकायत देने के बावजूद फोन के सिवाय कोई अधिकारी उन्हें पूछताछ करने नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि अब सोमवार के बाद वह हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर करेंगे। जिसमें जांच अधिकारी सहित कई पावरकॉम अधिकारी और कर्मचारियों को पार्टी बनाया जाएगा। क्योंकि पावरकॉम वाले उन्हें बिना वजह परेशान करते हैं। गौर है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट का बिजली मीटर पैक करके वेरका लैब में भेजा तो वह जांच दौरान ठीक निकला। जिसकी रिपोर्ट उनके पास है। 2 दिन की रिपोर्ट को 11 दिन लगा दिए और वह भी अधूरी। जांच में सिर्फ दो जेईयों का नाम था और बाकी के बारे में कुछ नहीं लिखा। जबकि शिकायतकर्ता ने एसडीओ, जेई और अन्य कर्मचारियों के नाम लिखे है। उनकी जांच करके सोमवार को रिपोर्ट देने को पत्र लिखा है। -देसराज बांगड़, बार्डर जोन चीफ इंजीनियर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *