शिक्षकों को मिला टैब, बच्चों को पढ़ाने में होगी सहुलियत

कटकमदाग |प्रखंड के बीआरसी खपरियावां में 44 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को एसर कंपनी का टैब वितरण किया गया। टैब का वितरण बीपीओ पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कराया गया। बताया गया कि टैब में शिक्षा विभाग से संबंधित कई ऐप पूर्व से इंस्टॉल किया गया है। जिसमे जे गुरुजी, दीक्षा, निष्ठा आदि आदि शामिल है। टैब मिलने से शिक्षकों में खुशी देखी गई। क्योंकि अब तक शिक्षक अपने-अपने मोबाइल से विद्यालय के कार्यों को एवं अपनी उपस्थिति बनाने का कार्य करते थे। टैब से छात्रों के गुणवत्ता शिक्षा में भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। टैब के माध्यम से बच्चों को बाल गीत, कहानी आदि सुनाने के साथ-साथ पठन-पाठन को मनोरंजक बनाने में मदद मिलेगी। गुरुजी ऐप के माध्यम से वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को पठन-पाठन हेतु कई सामग्री दिए गए हैं, जिसका लाभ निश्चित रूप से छात्रों को मिलेगा। टैब वितरण में बीपीएम गौतम कुमार सेन, बीआरपी नाज परवीन, कंप्यूटर आशीष कुमार, सुनील कुमार, मोनिशा कुमारी, रवि कुमार ने सहयोग किया। मौके पर शिक्षक प्रवीण कुमार, मो. जहांगीर अंसारी, शिव शंकर पाठक, मनोज काशी, एहतेशाम अरशद, मो. मोजाहिर एहसान मंजर, बिंदु लता, आबदा खातून सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *