शिक्षकों ने 7 दिन का दिया अल्टीमेटम, बोले- सुनवाई नहीं हुई तो गवर्नर से करेंगे शिकायत

जेपीएससी से 17 साल पहले नियुक्त शिक्षकों को आज तक एक भी प्रमोशन नहीं मिला है। इन शिक्षकों की बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज में जुटान के बैनर तले असंतोष सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. उमेश कुमार ने की। इस सभा में मारवाड़ी कॉलेज सहित रांची के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक शामिल हुए। अध्यक्ष जगदीश लोहरा, संयोजक डॉ. कंजीव लोचन, मीडिया प्रभारी किशोर सुरीन, महासचिव डॉ. सीमा प्रसाद और सचिव डॉ. विनीता एक्का ने विचार रखे। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि अब इंतजार की हद हो गई है। उन्होंने जेपीएससी को चेतावनी दी है कि वे एक सप्ताह के भीतर जेपीएससी सचिव और रजिस्ट्रार के बीच बातचीत के बाद लिया रेजोल्यूशन को राज्य के सभी विवि को भेजने के लिए अल्टीमेटम दिया है। इस मामूली मांग को भी नहीं मानता है, तो वे राजभवन का दरवाजा खटखटाएंगे। डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि यदि रेजोल्यूशन भेजने में देरी हुई, तो शिक्षक राजभवन के सामने प्रदर्शन भी कर सकते हैं। जगदीश लोहरा ने कहा कि जेपीएससी की मंशा सही नहीं है। संयोजक डॉ. कंजीव लोचन ने बताया कि सहमति के अनुसार जेपीएससी विवि को पत्र भेजे ताकि लंबित प्रमोशन मिल सके। डॉ. रणजीत चौधरी, डॉ. मतियुर रहमान, डॉ. तमन्ना, डॉ. शोभना, डॉ. अवध बिहारी, डॉ. अनुजा विवेक और डॉ. बहलीन होरो ने भी विचार रखे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *