पंजाब में शिक्षा क्रांति से सरकारी स्कूलों का स्तर और ऊंचा होगा। इससे छात्रों का मनोबल भी बढ़ेगा। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी हलके के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान कही। मंत्री भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों की सूरत बदल रही है। स्कूलों के बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत किया जा रहा है। छात्रों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है।