शिक्षा विभाग के कार्यालय कर्मचारियों की हड़ताल जारी

भास्कर न्यूज | अमृतसर शिक्षा विभाग के कार्यालय कर्मियों की कलम छोड़ हड़ताल 8वें दिन भी जारी रही। मांगें न मानने के विरोध में कर्मियों ने निकाय चुनाव के लिए कूच करने की तैयारी कर ली है। बार-बार मांग के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर कर्मचारियों ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। कर्मचारी 5 नगर निगम और नगर परिषद चुनाव स्थल पर धरना और प्रचार करेंगे। वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ कर्मचारियों की 8वीं बैठक में अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि कार्यालय कर्मियों के मामले 15 दिनों के भीतर हल किए जाएं। पदाधिकारियों ने कहा कि मार्च 2024 में उन्हें रेगूलर करने के ऑर्डर कर दिए गए थे, लेकिन अब तक उन्हें रेगूलर नहीं किया गया। नेता विकास कुमार, तनवीर सिंह, अनिल शर्मा, नरिंदर कौर, करनदीप सिंह ने कहा कि विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर पहले भी दो बार हड़ताल वापस ली जा चुकी है, लेकिन हड़ताल वापसी के बाद भी विभाग कर्मचारियों की मांगों पर मौन है, इसलिए अब कर्मचारी अपनी मांगें मानकर ही लौटेंगे। अब नगर निगम चुनावों में धरने प्रदर्शन करके वह विरोध जताएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *