भास्कर न्यूज | अमृतसर शिक्षा विभाग के कार्यालय कर्मियों ने हड़ताल के 9वें दिन श्री अमृतसर साहिब, जालंधर और पटियाला में 16 दिसंबर को जोन स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया। बार-बार समस्याओं का समाधान नहीं होने पर कर्मचारियों ने नगर निगम और नगर परिषद चुनाव में कूच करने की तैयारी कर ली है। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नाम मेल भेजा, जिसमें कर्मचारियों का वेतन तय न करने और वेतन न बढ़ाने को लेकर खुलकर सवाल पूछे गए। वितमंत्री के 15 दिन के बीच समस्याएं हल करने के आदेश के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पदाधिकारियों ने कहा कि मार्च 2024 को मांगे को स्वीकार करने के बाद भी उन्हें नजरदांज किया जा रहा है। यूनियन के नेता विकास कुमार, करनदीप सिंह, लक्ष्मी, नरिंदर कौर, संजना, शालिनी, सतपाल, तनवीर सिंह, अनिल शर्मा, मनिंदर कौर ने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता , धरना जारी रहेगा।