शिक्षा से वंचित:4 साल पहले नक्सलियों ने कर दी थी सहायिका की हत्या, तब से कागजों में चल रही आंगनबाड़ी

दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा के पास के चिरमुर गांव में न तो स्कूल है न आंगनबाड़ी, गांव में बच्चे कुपोषित हैं। इस गांव में 30 से ज्यादा बच्चे हैं जो आंगनबाड़ी, स्कूल जाने लायक हैं पर गांव में स्कूल आंगनबाड़ी नहीं होने से वे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। आंगनबाड़ी के नाम पर यहां लोहे का एक शेड बना हुआ है, जहां बच्चों के खिलौने बिखरे पड़े हैं। साल 2024 का एक आटे का पैकेट आंगनबाड़ी के अंदर पड़ा हुआ है। चिरमुर गांव में चार साल पहले तक नियमिति रूप से आंगनबाड़ी का संचालन होता था, पर यहां की आंगनबाड़ी सहायिका को नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से गांव में आंगनबाड़ी सिर्फ कागजों में चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गादीरास में रहती हैं। महीने में एकाध बार आती हैं, बच्चों को न तो पोषण आहार मिलता है न ही गर्म भोजन। चिरमुर गांव में बच्चे कम कपड़ों में नजर आए जो आंगनबाड़ी और स्कूल जाने के लायक हैं पर महिला बाल विकास विभाग की लापरवाही के चलते इस नक्सल क्षेत्र के गांव में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा भी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों की मांग- सरकारी राशन बुरगुम से मिले
चिरमुर गांव के लोगों को सुकमा अपने ब्लॉक मुख्यालय जाने पहले नदी-नालों को पार कर 20 किलोमीटर कोर्रा गांव जाना पड़ता है फिर यहां से 27 किलोमीटर दूर सुकमा जाने के लिए गाड़ी मिलती है। ग्रामीण हूंगा, बारसा, देवा, जोगा ने बताया बारिश में गांव हर तरफ से कट जाता है, पीडीएस राशन के लिए महीनों नहीं जा पाते हैं, वृद्ध कार्डधारियों को अभी भी राशन लेने जाने में परेशानी होती है, राशन की सुविधा बुरगुम में मिलने से राहत मिलेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *