भास्कर न्यूज | अमृतसर निगम चुनाव को लेकर टिकट न मिलने पर तकरीबन 8 भाजपा नेताओं ने इस्तीफा देते हुए विरोध जताया और भाजपा के जिला शहरी प्रधान के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी की। विरोध जतो रहे राजेश कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2007 से भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के जिला शहरी प्रधान हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि 500-500 लोगों के मेंबर बना लो, उसी को निगम चुनाव का टिकट मिलेगा। मंगलवार की रात उनकी ओर से शाबाशी दी जा रही थी, लेकिन रात 12 बजे के बाद उन्होंने उन्हें टिकट न देते हुए अलग लोगों को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उनकी एससी मोर्चे की सारी सीट उनसे छीन ली गई है। जिसको को लेकर उन्होंने भाजपा का विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि अब वह भाजपा का विरोध किया जाएगा। 2027 में होने वाले चुनाव में भी काली झंडी लेकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 21,22,63 और 33 सहित 8 वार्डों में भाजपा के लिए काम करने वाले वकर्रों ने साथ में ही खिलाफ प्रदशर्न किया है। वहीं टिकट न मिलने के विरोध में पार्टी के कुछ लोगों द्वारा रिजाइन देने तथा विरोध प्रदर्शन करने बारे भाजपा के जिला शहरी प्रधान हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि इस तरह की कोई जानकारी उनके पास नहीं है। अमृतसर | निगम चुनाव जल्दबाजी में हो रहे है। वहीं जो लोग पार्षद बनने के चाहवान है वह पार्टी लीडर से मिलकर अपनी टिकट लेने में लगे हुए है। वहीं कई लोग ऐसे भी है जो सालों से पार्टी के वर्कर होते है पर उन्हें टिकट नहीं दी जाती। भाजपा ने मंगलवार को आनन-फानन में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने जिन लोगों को टिकट दी उनके घरों में खूशी से लोग मुंह मीठा करवाने को पहुंचे। वहीं कइयों की टिकट देकर वापस ले ली गई। ऐसा ही कुछ भाजपा के पूर्व मेयर सुभाष शर्मा के भतीजे राजीव शर्मा डिंपी के साथ भी हुआ। पिछले कई सालों से भाजपा के साथ जुड़े डिंपी ने अपनी पत्नी शिखा शर्मा के लिए भाजपा से वार्ड नंबर 61 से टिकट मांगी। परंतु पार्टी ने उन्हें वार्ड नंबर 61 से टिकट न देकर वार्ड नंबर 28 से टिकट दे डाली। वहीं बुधवार को वार्ड नंबर 28 से राजीव डिंपी को मिली टिकट काटी और गौरव भंडारी को दे दी। अब देखना यह है कि भाजपा डिंपी या उनकी पत्नी को कौन सी वार्ड से टिकट देती है। राजेश कुमार और अन्य ने आरोप लगाया कि उन्हें जिला शहरी प्रधान हरविंदर संधू ने कहा था कि जो 500-500 लोगों के मेंबर बना लेगा उसी को निगम चुनाव का टिकट मिलेगा। मंगलवार की रात उनकी ओर से शाबाशी दी जा रही थी, लेकिन रात 12 बजे दूसरे लोगों को टिकट दे दिए गए।