हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रिहायशी क्षेत्र जाखू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शातिर घर में रखे आभूषण, घड़ियां, डिजिटल कैमरे, नकदी सहित पोस्ट ऑफिस की पासबुक व एफडी के कागजात उड़ा ले गए है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लौटने पर टूटा मिला घर का ताला जानकारी के मुताबिक सुमन विक्रांत निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाखू ने पुलिस उसके घर में चोरी होने की शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार को वह रोजाना की तरह अपने ऑफिस गए थे। शाम को जब ऑफिस से घर लौटें, तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर में सामान बिखरा हुआ था। उसने पुलिस को बताया कि घर से सोने की बाली, 2 टाइ टन की घड़ियां, 2 डिजिटल कैमरे, 15 हजार की नकदी, बैंक व पोस्ट ऑफिस की पास बुक सहित एफडी के कागजात चोरी हुए है। उधर पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 331 (3) और 305 (A) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।