शिमला में दो गुटों में जमकर चले लात-घुसे:VIDEO वायरल, विंटर कार्निवल में लड़ाई; पुलिस बोली मामला ध्यान में नहीं, CM पर भाजपा का तंज

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की शराबियों के साथ सख्ती नहीं बरतने के निर्देशों के बीच बीती रात को रिज पर टूरिस्टों में जमकर लात-घुसे चले। रिज पर विंटर कार्निवल के दौरान दो गुटों के 10 से 12 लड़के आपस में भिड़ गए। इस दौरान रिज पर सैकड़ों लोग नाच-गा रहे थे। तभी दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और यह कहासुनी लड़ाई में तब्दील हो गई। यह लड़ाई दो से तीन मिनट तक चलती रही। इससे लोगों में भी कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव कर लड़ाई करने वाले युवकों को शांत कराया। तब जाकर मामला शांत हो पाया। अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इसे लेकर जब SHO सदर धर्म सेन नेगी ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस के ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पियो, झूमो आपको पुलिस होटल छोड़कर आएगी, क्योंकि व्यवस्था परिवर्तन है। शिमला विंटर कार्निवल में चले जमकर लात घुसे। उन्होंने आगे लिखा कि गाना भी ऐसा बजा रहे कि पूरा हंगामा हो गया। बता दें कि शिमला के रिज पर 24 दिसंबर से अगले 10 दिन तक विंटर कार्निवल चल रहा है। बीती शाम को क्रिसमस पर बड़ी संख्या में देशभर से टूरिस्ट शिमला पहुंचा। इस दौरान यह झगड़ा हो गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *