शिमला के रामपुर की गानवी सड़क पर सोमवार सुबह फिर बस बीच रास्ते में फंस गई। सड़क पर अत्यधिक फिसलन के कारण बस का पहिया गहरे गड्ढे में धंस गया, जिससे वाहन आगे नहीं बढ़ पाया। इस घटना के कारण यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और कई लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार गानवी रोड की खराब स्थिति के कारण ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। सड़क का डामर उखड़ चुका है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। थोड़ी सी बारिश या नमी के बाद सड़क बेहद फिसलन भरी हो जाती है, जिससे वाहनों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। बस के फंसने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों को समय पर अपने कार्यस्थल पहुँचने के लिए वैकल्पिक रास्तों और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। अनिता, स्नेहा, अनिल, विजय, सुभाष, मुकेश, राजीव सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) और स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की माँग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।


