हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के उप-मंडल रोहड़ू में सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि लेने पर पुलिस ने थाना रोहड़ू में FIR दर्ज की है। शिकायत में आरोप है कि रोहड़ू बाजार में नए बस स्टैंड में शिखड़ी पुल के पास सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रोहड़ू में वीरवार को शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि रोहड़ू बाज़ार में बने नए बस अड्डे के समीप शिखड़ी पुल के समीप सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इसमें शामिल लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। जांच में जुटी पुलिस उधर SHO रोहड़ू कमल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो पहले का है और काफी दूर से बनाया गया है। जिसमें लोगों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस को कल शिकायत मिली है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।