हिमाचल प्रदेश के शिमला में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने एक मामले में एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शक के आधार पर किया काबू जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम दरभोग, खालनाला मार्ग पर गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें खालनाला के समीप एक व्यक्ति मिला, पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली, तो उक्त व्यक्ति से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस आरोपी ने अपनी पहचान दयाल चंद गांव क्यार नाला, दरभोग जिला शिमला के रहने वाले के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार किया है। उधर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।