शिमला के उपमंडल रामपुर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा स्कूल बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को नोगली, दत्तनगर और रामपुर क्षेत्र में चल रही लगभग 25 बसों की गहनता से जाँच की गई। इससे पहले बीते गुरुवार को भी रामपुर के विभिन्न स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया गया था। स्कूल मॉनिटरिंग कमेटी के सचिव जसपाल सिंह नेगी ने नए बस अड्डे में रामपुर और आसपास के क्षेत्रों से आई स्कूली बसों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा उपकरण, व्यवस्थाओं और दस्तावेजों की विस्तृत जाँच की गई। टीम ने सीटिंग व्यवस्था, आपातकालीन निकास द्वार, फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस प्रणाली, परमिट, फिटनेस प्रमाणपत्र और अग्निशमन यंत्रों को बारीकी से परखा। यातायात नियमों और मानकों के पालन के निर्देश निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश बसें सुरक्षा मानकों के अनुरूप संचालित हो रही हैं और किसी प्रकार की गंभीर खामी सामने नहीं आई। सचिव जसपाल सिंह नेगी ने इसे स्कूल प्रबंधन की जागरूकता और समय-समय पर किए जाने वाले रख-रखाव का सकारात्मक परिणाम बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा। नेगी ने बस चालकों को लाइसेंस नवीनीकरण करवाने और अन्य यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे बसों की नियमित जांच कराए और आवश्यक दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखें। कमेटी ने आगामी निरीक्षण अभियानों का भी विवरण दिया। इसके तहत 11 और 12 दिसंबर को झाकड़ी और ज्यूरी में, जबकि 15 दिसंबर को ननखड़ी में स्कूल बसों का निरीक्षण किया जाएगा।


