शिवपुरी में नगर पालिका वाहन से कार क्षतिग्रस्त:गौ रक्षा कार्यकर्ता ज्ञापन देने आए थे, लौटते समय हुआ हादसा

शिवपुरी शहर के गुरुद्वारा चौराहा पर मंगलवार को नगर पालिका के कचरा एकत्रीकरण वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कोलारस निवासी सूरज रघुवंशी ने बताया कि वे गौ रक्षा और सेवा से जुड़े एक संगठन से संबंधित हैं। वे अपने साथियों के साथ जिले में चार गायों के कुचले जाने के मामले में ज्ञापन देने जिला मुख्यालय आए थे। वापसी के दौरान गुरुद्वारा चौराहा पर नगर पालिका के कचरा वाहन ने अचानक मोड़ लिया, जिससे उनकी कार में टक्कर लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अपने साथ लिया। इस मामले में आगे की जांच और सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *