शिवपुरी के कोलारस नगर के एप्रोच रोड स्थित ब्रज बूट हाउस से एक नाबालिग बच्चे ने स्कूल बैग चोरी कर लिया। यह बैग दुकान संचालक सोनू जैन की बेटी का था, जिसे वह ट्यूशन जाने से पहले कुर्सी पर रखकर गई थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग को अपने साथी के साथ बाइक पर भागते हुए देखा गया है। फुटेज से यह भी पता चला है कि नाबालिग किसी और के इशारे पर यह वारदात कर रहा था। आशंका है कि वह किसी चोर गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो बच्चों से ऐसे अपराध करवाते हैं। बैग में केवल स्कूल की किताबें थीं, लेकिन माना जा रहा है कि नाबालिग को बैग में पैसे होने का शक था। घटना के बाद से बच्ची बुरी तरह से रो रही है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नाबालिग और उसके साथियों की तलाश कर रही है।