शिवराज बोले- नल-टोंटी ठीक करना मेरा काम नहीं:सीहोर में कहा- घर-घर पानी पहुंचाना अफसरों की जिम्मेदारी; ग्रामीणों ने रखी थी पेयजल की समस्या

मेरा काम ‎टोंटी और नल ठीक करना नहीं है। सरकार ‎ने योजना बनाकर नहर और डैम बनाए हैं। ‎नर्मदा का जल उपलब्ध कराया है। अब हर‎ घर तक पर्याप्त पानी पहुंचे, यह जिम्मेदारी ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎अफसरों की है। ये बात एमपी के पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री ‎शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा के ‎चकल्दी गांव में अफसरों से कही। जिसका वीडियो अब सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को शिवराज चकल्दी और सेमलपानी गांव पहुंचे थे। इस दौरान चकल्दी में ग्रामीणों ने उनके सामने पेयजल की समस्या रखी। लोगों ने कहा कि नल-जल योजना ‎के तहत सिर्फ 10 मिनट पानी मिलता है। ‎कई बार पानी आता ही नहीं। इससे पीने के ‎पानी का संकट बना रहता है। शिकायत ‎सुनने के बाद शिवराज ने मौके‎ पर मौजूद कलेक्टर बालागुरु के, पीएचई और जल निगम के अधिकारियों‎ से कहा कि यह गंभीर स्थिति है। सरकार का ‎काम पानी उपलब्ध कराना है। घरों तक ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎पहुंचाना अफसरों की जिम्मेदारी है। इस पर‎ अधिकारियों ने तकनीकी खराबी की बात ‎कही। अधिकारियों से‎ एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी
शिवराज ने अधिकारियों से‎ एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। ग्रामीणों ने ‎एक और पानी की टंकी की मांग भी की। वहीं, ‎सेमलपानी में आगजनी के पीड़ितों‎ को शिवराज ने राहत राशि दी। उन्होंने कहा ‎कि किसी को भी परेशान नहीं होने दिया ‎जाएगा।‎ ये खबर भी पढ़ें-
शिवराज भोपाल में बोले- वोट दिलाऊ फैसले करने पड़ते हैं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बार-बार चुनावों के कारण कई फैसले प्रभावित होते हैं। गवर्नेंस प्रभावित होती है, विकास रुक जाता है पैसे की बर्बादी होती है। कई बार तो वोट दिलाऊ फैसले भी करने पड़ते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *