भास्कर न्यूज | कांकेर ऊपर नीचे रोड शिव मंदिर समिति ने बैठक आयोजित कर शिवरात्रि महापर्व को धूमधाम से मनाने निर्णय लिया। बैठक में तय किया गया सुबह 6 बजे से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पश्चात सुबह 10 बजे हवन पूजन, आरती की जाएगी। दोपहर 12 बजे से भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि 12 तक विभिन्न रामायण मंडलियों द्वारा सस्वर रामायण पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी। संध्या 7 बजे भगवान भोलेनाथ की महाआरती होगी । श्री श्री महाकाल भक्त सेवा समिति कांकेर द्वारा शिवजी की बारात संध्या 5 बजे शीतला मंदिर माहुरबंदपारा से निकलेगी व पुराने बस स्टैंड होते हुए शिव मंदिर, ऊपर नीचे रोड आएगी। इसके पश्चात शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद महा आरती होगी। रात्रि 12 बजे आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। बैठक में अरुण कौशिक, निर्मला शर्मा, नरेश परिहार, अविनाश नेगी, छाया कौशिक, विजयलक्ष्मी कौशिक, मोना साहू, यजुर्वेंद सिंह ठाकुर, हेमंत चंद्रौल, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, चिराग साहू, पद्मिनी साहू, पंकज कौशिक, सुरेंद्र गुप्ता, सरिता यादव, देवकी बघेल, प्रेमलता यादव, संध्या सोनी, धर्मेंद्र मिश्रा, अनुष्का थानेकर, शालू मंडावी, अदिति सोनी, रागिनी मंडावी, भूमि उईके, लीना कोसमा, युक्ति राजपूत, छाया तिवारी, संजना यादव, शशि नेताम, आरोही यादव, ज्योति जुर्री उपस्थित रहे।