शिवाला बाग भाइयां मंदिर के आगे और चौक पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। यहां से गुजरते समय लोग माथा टेकते हैं। लेकिन मंदिर के सामने ही कचरे का ढेर लगा दिया गया है। इससे श्रद्धालुओं आस्था को ठेस पहुंच रही है। आवारा जानवर खाने की तलाश में यहां आते हैं। इससे सड़क पर हादसे का खतरा बना रहता है। सड़क पर कोई भी पोस्टर लगाते समय ध्यान देना चाहिए। खासकर धार्मिक तस्वीरों के पास सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। भगवान की तस्वीर के आगे कचरा फेंकना शर्मनाक है। प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।