शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को करें जागरूक

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियुक्त पारा लीगल वोलेंटियर की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को प्राधिकार सभागार में किया गया। प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए पीएलवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पीएलवी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सात अप्रैल को स्वास्थ्य दिवस,22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस और एक मई को मजदूर दिवस पर आयोजित हुए विधिक जागरूकता शिविर के बारे जानकारी ली गई। इसी तरह 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस पर भी विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया। इस दिन भी विधिक शिविरों का आयोजन करने को कहा गया। बैठक में 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। सचिव ने कहा कि सभी पीएलवी लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे जानकारी दें। बैठक में सचिव द्वारा कहा गया कि कई ऐसे लोग हैं जो जमानत होने के बावजूद जमानतदार नहीं होने के कारण जेल में बंद हैं। ऐसे लोगों की सूची पीएलवी को उपलब्ध कराते हुए उनके परिजनों का पता लगाते हुए इसके बारे उन्हें जानकारी देकर प्राधिकार भेजने की बात कही गई। सचिव ने कहा कि पीएलवी अपने अपने प्रतिनियुक्त थाना और पंचायत सचिवालयों में निर्धारित दिवस पर बैठ कर वहां आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करें। क्यू आर कोड और टोल फ्री नंबर की जानकारी पर चर्चा बैठक में सचिव ने कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय बनाते हुए लोगों की समस्याओं के समाधान करने की कोशिश करें। बैठक में क्यू आर कोड एवं टोल फ्री नंबर के बारे जानकारी देने की बात कही। बैठक में कहा गया कि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए समय समय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करें। मौके पर पारा लीगल वोलेंटियर ने अपनी समस्याओं को रखा। सचिव ने समाधान करने की बात रखी। प्रोविजन पदाधिकारी रंजीत कुमार ने विक्टिम वेलफेयर फंड के बारे जानकारी दी। बैठक में सभी पीएलवी मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *