अंबिकापुर | होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज में यूथ रेडक्रॉस यूनिट द्वारा सोमवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन दिव्या सिंह यूथ रेडक्रॉस प्रभारी के संयोजन में कॉलेज के सभागार में किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में स्टाफ विद्यार्थियों ने रक्तदान कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न किया। रक्त देने के लिए इच्छुक रक्तदाताओं की संख्या 38 थी पर रक्तदाता के रूप में सभी के उपयुक्त न पाए जाने पर 20 लोगों ने रक्तदान किया। कॉलेज की एनसीसी प्रभारी के नेतृत्व में एनसीसी की छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।