बंडामुंडा | शुक्रवार को बिसरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार नायक की अगुवाई में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया । राउरकेला सरकारी ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन जोनल डीएसपी निर्मल महापात्र ने किया। इस दौरान क्षेत्र के 35 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मौजूद डीएसपी ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी को सिर्फ रक्त से ही पूरा किया जा सकता है। इस दौरान बिसरा सब इंस्पेक्टर प्रदीप साहू, किरण साहू, गयाधर , आबिद हुसैन, सूरज नायक, तारीख अजीज, आयुष शर्मा, आरज़ू , आशिक अंसारी, हाशिम आदि उपस्थित थे।


