राजनांदगांव। श्रीबागेश्वर धाम महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत रविवार को शिवजी के बागेश्वर अवतार का सजीव मूर्ति अनावरण के साथ हुई। महोत्सव के तहत 23 से 25 फरवरी तक पार्थिव शिवलिंग भक्तों के द्वारा किया जाएगा। शिवलिंग का निर्माण दोपहर 3 से 6 बजे तक किया जाएगा। चार दिवसीय शिव पूजन के तहत 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक पार्थिव शिवलिंग पूजन किया जाएगा। शाम 7 बजे शिव महाआरती की जाएगी। आयोजकों ने उपस्थित होने की अपील की है।